चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चंदौलीः सीएम तक पहुंचा किसानों की जमीन और वन भूमि के सीमांकन का मामला, डीएम को आवश्यक कार्यवाही का निर्देश

चंदौली। काश्तकारों की जमीन व वन भूमि के सीमांकन का मामला सीएम तक पहुंच गया है। काश्तकार की शिकायत का संज्ञान लेते हुए उपसचिव मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने जिलाधिकारी चंदौली को आवश्यक कार्यवाही का निर्देश दिया है। पूर्वांचल टाइम्स ने भी काश्तकारों की इस समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित किया था।

वन भूमि का सीमांकन नहीं होने से अवैध अतिक्रमण का सिलसिला लगातार जारी है। स्थानीय वन विभाग के अधिकारियों की उदासीनता से डोडापुर ग्राम सभा में वन भूमि पर अवैध अतिक्रमण किया जा रहा है। किसान जयप्रकाश पांडेय ने आईजीआरएस पोर्टल के जरिए इसकी शिकायत सीएम से की। उपसचिव मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार सिद्धशरण पांडेय ने संबंधित मामले में उचित कार्यवाही के लिए जिलाधिकारी को निर्देशित किया है। शासन की इस पहल से काश्तकारों को भी राहत मिलने की उम्मीद जगी है। देखना यह है कि जिला प्रशासन इसे कितनी संजीदगी से लेता है।

Back to top button
error: Content is protected !!