चंदौली। शहाबगंज ब्लॉक के बड़गांवा गांव निवासी युवती ने रविवार की सुबह फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। मृतका बीए की छात्रा थी और आगामी अप्रैल माह में उसकी शादी तय थी। थाना प्रभारी मनोज कुमार ने भाई से तहरीर मिलने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिलाचिकित्सालय भेज दिया।
गांव निवासी वंशीधर की लड़की पूजा 20 वर्ष योगेश्वर नाथ महाविद्यालय शिवपुर में बीए की छात्रा थी। परिजनों और पुलिस के अनुसर कुछ दिनों से मानसिक तनाव में थी। पिता वंशीधर छत्तीसगढ़ में मजदूरी करते हैं। पूजा की शादी भी चकिया के शिकारगंज में तय थी और उसका छेका भी हो चुका था। अप्रैल 2022 में शादी का डेट भी पड़ चुका था। लेकिन रविवार को वह अनपे कमरे में ही फांसी पर झूल गई।
1 minute read