REPORTER: तरुण भार्गव
चंदौली। चकिया विकास खंड के ग्राम सभा साराडीह का उच्च प्राथमिक विद्यालय सभी बुनियादी सुविधाओं से लैस है। प्रधानाध्यापक और ग्राम प्रधान ने मिलकर एक तरह से विद्यालय का कायाकल्प कर दिया है। यहां शौचालय, पेयजल और पठन पाठक की व्यवस्था चकाचक है। अभिभावक भी विद्यालय के माहौल से प्रभावित रहते हैं।
ग्रामीणों और अभिभावकों ने बताया कि वर्तमान ग्राम प्रधान राजाराम के सराहनीय प्रयासों से उच्च प्राथमिक विद्यालय अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त है। जहां बच्चों के पढ़ाई के साथ शासन की योजनाओं और बुनियादी सुविधाओं का लाभ मिल रहा है। साराडीह वर्तमान में चकिया विधानसभा के विधायक का गांव भी है। जहां वर्तमान ग्राम प्रधान राजाराम द्वारा गांव को मॉडल के रूप में विकसित करने के लिए सरकार की विभिन्न योजनाओं को सुचारु रूप से चलाया जा रहा है। सामुदायिक शौचालय, पंचायत भवन, दिव्यांग शौचालय, पक्की सड़क, नालियों सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं को विकसित किया गया है। प्रधानाध्यापक वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग के दिशा-निर्देशा का अक्षरशः अनुपालन कराने का प्रयास किया जाता है। ग्राम प्रधान का भरपूर सहयोग मिलने से माहौल और बेहतर हो रहा है। वही ग्रामीणों की माने तो प्राथमिक विद्यालय में पक्के अध्ययन कक्ष, प्रार्थना करने के लिए साउंड सिस्टम, मिड डे मील सहित शौचालय पेयजल आदि की सुविधा होने से बच्चों में शिक्षा के प्रति दिलचस्पी बढ़ रही है।