fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः दूल्हे की कार ने पुलिस की सूमो को सामने से ठोंका, शादी के रंग में पड़ा भंग

चंदौली। धानापुर थाना क्षेत्र के प्रेमाश्रयपुर गांव के समीप अमरा मोड़ के पास गुरुवार की देर शाम दूल्हे को लेकर बारात में जा रही स्विफ्ट कार ने पुलिस की सूमो को सामने से ठोंक दिया। टक्कर काफी तेज थी और दोनों ही वाहनों के पहिए टूटकर निकल गए। गनीमत रही कि बड़ा हादसा टल गया और कोई हताहत नहीं हुआ। पुहिस के अनुसार चालक नशे में धुत होकर गाड़ी चला रहा था। जेसीबी की मदद से दोनों वाहनों को थाने लाया गया।
हिंगुतर बनवा निवासी मराछू राम के पुत्र धर्मेंद्र की बारात सकलडीहा कोतवाली के नई बाजार पुलिस चाौकी अंतर्गत डीघवट गांव में जा रही थी। तभी देर शाम धानापुर डेढ़ावल मार्ग पर अमरा मोड़ के पास शहीदगांव की ओर से आ रही पुलिस की ब्लू कलर की सूमो और धानापुर की ओर से जा रही स्विफ्ट कार की जबर्दस्त भिड़ंत हो गई। संयोग अच्छा रहा कि दोनों गाड़ियों में सवार सभी लोग सकुशल बच गए। लेकिन दोनों गाड़ियों के अगले दाएं हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए। शादीके रंग में भंग पड़ गया। पुलिस वाहनों को थाना ले गई।

Leave a Reply

Back to top button