चंदौली। चकिया सुरक्षित विधान सभा में सियासी तापमान बढ़ने वाला है। आगामी 21 दिसंबर को यहां बसपा के दिग्गज नेताओं का जमावड़ा लगेगा। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र सर्वसमाज सम्मेलन का नेतृत्व करेंगे। आयोजन में भरी भीड़ जुटने की उम्मीद है।
चकिया में बसपा की दावेदारी काफी मजबूत
चकिया विधान सभा में बसपा की दावेदारी सबसे मजबूत नजर आ रही है। यही वजह है कि पार्टी ने काफी पहले ही यहां अपना उम्मीदवार उतार दिया है। पूर्व राज्यसभा सांसद गांधी आजाद के पुत्र विकास आजाद पार्टी प्रत्याशी हैं। इनकी गिनती शिक्षित और साफ छवि के नेताओं में होती है। चुनावी तैयारियों को धार देने और जीत सुनिश्चित करने के इरादे से ही बसपा के शीर्ष स्तर के नेता चकिया आ रहे हैं।
राष्ट्रीय महासचिव करेंगे सर्वसमाज सम्मेलन का नेतृत्व
बसपा के कद्दावर नेता और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा चकिया में 21 दिसंबर को आयोजित सर्वसमाज सम्मेलन का नेतृत्व करेंगे। पूर्व राज्य सभा सांसद सालिम अंसारी और पूर्व एमएलसी विरेंद्र चौहान सहित वाराणसी मंडल प्रभारी डा. अशोक सिद्धार्थ भी शिरकत करेंगे। कार्यक्रम की सफलता और चुनाव में जीत को लेकर आश्वस्त विकास आजाद ने बताया कि सभी समाज के लोगों का बसपा को समर्थन मिल रहा है। किसान आंदोलन और किसानों को लेकर भाजपा की गलत नीतियों का प्रदेश की राजनीति पर व्यापक असर पड़ा है। नाराज किसान बसपा से जुड़ रहे हैं।