fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः जालसाज का कारनामा जान रह जाएंगे दंग, पुलिस ने भेजा जेल

चंदौली। जालसाज का कारनामा सुनकर दंग रह जाएंगे। जिस व्यक्ति को पुत्री नहीं उसे भी कागजों में हेरफेर कर शादी अनुदान योजना का लाभ दिलवा दिया। जबकि जिंदा व्यक्ति को कागज में मृत दिखाकर पत्नी को पारिवारिक लाभ योजना से लाभांवित कराया। दोनों से ठीक-ठाक पैसे भी ऐंठे। पोल खुलने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी लवकुश चौबे शहाबगंज थाना अंतर्गत ढुन्नू गांव का रहने वाला है।
लवकुश चौबे पर आरोप है कि उसने अभिलेखों में हेरफेर कर अपात्रों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाया। नौगढ़ क्षेत्र के अमदहा चरनपुर गांव निवासी रामवृक्ष को मृत दिखाकर उसकी पत्नी को पारिवारिक लाभ योजना का लाभ दिलवा दिया। विभाग की ओर से रामवृक्ष की पत्नी केे बैंक खाते में ₹30000 भेज भी दिए गए। अहमदाबाद के दिनेश केशरी जिसकी एक भी पुत्री नहीं है सिर्फ दो पुत्र हैं उन्हें भी शादी अनुदान योजना का लाभ दिलवाया। पति और पत्नी दोनों के खाते में 20-20 हजार रुपये भेज दिए गए। फर्जीवाड़ा सामने आने के पुलिस ने मिलीभगत के आरोप में रामवृक्ष और दिनेश केशरी को पिछले महीने ही जेल भेज दिया था। जबकि मास्टरमाइंड रविंद्र उर्फ लवकुश चौबे की पुलिस तलाश कर रही थी। गुरुवार को नौगढ़ बस स्टैंड के पास वह पकड़ा गया।

Back to top button