चंदौली। जिला पंचायत अध्यक्ष और सदस्यों के शपथ ग्रहण के बाद बोर्ड की पहली ही बैठक हंगामेदार रही। कुछ सदस्यों ने आरोपों के तीर चला कर पूर्व अध्यक्ष छत्रबली सिंह को असहज कर दिया। समिति के चयन में मनमानी का आरोप लगाया। यह भी कहा कि बगैर सदस्यों से पूछे ही समिति गठित कर ली गई है और उसमें उनका नाम डाल दिया गया है। कुछ सदस्यों ने समिति से अपना नाम निकालने तक को कह दिया।
सकलडीहा क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य संजय पांडेय ने आरोप लगाया कि जिला पंचायत समिति में उनका नाम बगैर उनकी राय जाने शामिल कर दिया गया है वह भी सदस्य के रूप में। कहा कि अध्यक्ष ने इस संबंध में उनसे पूछना तक मुनासिब नहीं समझा। लिहाजा समिति में से उनका नाम निकाल दिया जाए। जिला पंचायत सदस्य मुलायम सिंह और रमेश यादव ने भी ऐसे ही आरोप लगाए हुए अपना नाम समिति से निकालने को कहा। साथ ही यह भी आरोप लगाया कि पिछले कार्यकाल के कई कार्य अभी तक अधूरे हैं। पूर्व अध्यक्ष पर मनमाने तरीके से काम करने का आरोप लगाया। जिला पंचायत सदस्य अंजनी सिंह ने भी पूर्व के अधूरे कार्यों को पूरा कराने और कोई भी कार्य कराने से पहले सदस्यों को विश्वास में लेने की बात कही। जिला पंचायत सदस्यों के आरोपों पर पूर्व अध्यक्ष असहज नजर आए।
1 minute read