चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

चंदौलीः बीजेपी उम्मीदवारों की पहली सूची ने बढ़ा दी सत्ता पक्ष के विधायकों की धुकधुकी, बदलाव तो तय है

चंदौली। बीजेपी प्रत्याशियों की पहली सूची ने पूर्वांचल के सत्ता पक्ष के विधायकों की धुकधुकी बढ़ा दी है। शीर्ष नेतृत्व ने पहली ही सूची में 20 विधायकों के टिकट काट दिए हैं। जब यह कहा जाने लगा था कि एक के बाद एक कई मंत्रियों और विधायकों के पार्टी छोड़ने के बाद बीजेपी बैकफुट पर चली गई है ऐसे में 20 विधायकों का टिकट काटकर पार्टी ने साफ संकेत दे दिया है कि वह अपनी रणनीति के हिसाब से ही चलेगी। जिन विधायकों की क्षेत्र में लोकप्रियता कम हुई है उनका टिकट कटना तय है।

चंदौली में भी शुरू हो गई फुसफुसाहट
चंदौली में भी बीजेपी के तीन विधायक हैं। सैयदराजा विधान सभा को छोड़ दें तो चकिया और मुगलसराय में टिकट के लिए दो दर्जन से अधिक नेताओं ने आवेदन किया है। अपनी पहली ही सूची में बीजेपी ने जिस तरह से 20 विधायकों का पत्ता साफ किया है यहां के विधायक भी अपने भविष्य को लेकर खासे चिंतित नजर आने लगे हैं। पार्टी ने जिन विधायकों का टिकट काटा है वे लगातार चार-पांच बार से जीत रहे थे। पार्टी ने जो सर्वे कराया उसमें रिपार्ट सकारात्मक नहीं मिलने पर टिकट काटने में संकोच नहीं किया। वैसे भी भाजपा नेतृत्व नए चेहरों को मौका देने के लिए जाना जाता है। बहरहाल चंदौली के तीन विधायकों में किसका टिकट कटेगा और किसका बरकरार रहेगा इस रहस्य से शीघ्र ही पर्दा उठने वाला है।

Back to top button
error: Content is protected !!