fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौली में पंचायत सचिव से मांगी पांच लाख की रंगदारी, कमरे में बंद पीटने का आरोप, बीडीओ के साथ कोतवाली पहुंच कर दी तहरीर

चंदौली। सदर ब्लाक में तैनात पंचायत सचिव आशीष साहनी ने एक दबंग पर पांच लाख की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है। बताया कि इंकार करने पर दबंगों ने सदर ब्लाक के एक आवास में बंद कर पिटाई भी की। पूरा मामला ट्रांसफर-पोस्टिंग से जुड़ा बताया जा रहा है। सचिव बीडीओ के साथ सदर कोतवाली पहुंचे और लिखित तहरीर दी।

आशीष कुमार साहनी बतौर पंचायत सचिव सदर ब्लाक में तैनात हैं । आरोप लगाया कि कुछ दिनों पहले ब्लाक के बाहर वाराणसी के कपसेठी थानाक्षेत्र के इसरवार गांव निवासी सुजीत सिंह उर्फ पहलवान नाम के व्यक्ति से अचानक मुलाकात हुई। उसने पोस्टिंग कराने का आश्वासन दिया। बाद में सचिव की पोस्टिंग होने पर सुजीत पांच लाख रुपये मांगने लगा। आरोप है कि फोन पर भी कई बार धमकी दी। गुरुवार को सुजीत तीन चार लोगों के साथ ब्लाक स्थित उनके आवास में आया और पांच लाख रुपये मांगने लगा नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। शाम को सुजीत अपने साथियों के साथ दोबारा ब्लाक स्थित आवास में पहुंचा और सचिव को कमरे में बंद करके पिटाई कर दी। उन्होने बताया कि सदर कोतवाली में सुजीत और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। कोतवाल संतोष सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जल्द ही मुकदमा दर्ज करके दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button