
चंदौली। बदमाशों ने मंगलवार की शाम सकलडीहा क्षेत्र में सीमेंट व्यवसायी लालव्रत चौहान को गोली मारकर पल्सर बाइक लूट ली। गोली व्यवसायी के जबड़े में फंसी थी, जिसे ट्रामा सेंटर में चिकित्सकों ने जटिल आपरेशन के बाद निकाल दिया। पुलिस के अनुसार व्यवसायी अब खतरे से बाहर है। पुलिस की अब तक की तफ्तीश में यह बात सामने आई है कि बदमाशों ने व्यवसायी को आपसी रंजिश में गोली मारी है।
एसपी अंकुर अग्रवाल ने पूर्वांचल टाइम्स को बताया कि गोलीकांड की विभिन्न पहलुओं पर जांच की जा रही है। अब तक की जांच में यह बात सामने आई है कि बदमाशों ने लूट के इरादे से व्यवसायी को गोली नहीं मारी। बदमाशों ने व्यवसायी को रोका, दोनों के बीच में कुछ देर तक बात हुई। इसके बाद ही गोली चली। आपसी रंजिश की बात सामने आ रही है। व्यवसायी हमलावर को पहचानता है। लेकिन अभी बात करने की स्थिति में नहीं है। गोली जबड़े में फंसी थी, जिसे डाक्टरों ने निकाल दिया है। मामले का जल्द खुलासा करने के लिए टीम गठित कर दी गई है।