
चंदौली। पीडीडीयू नगर स्थित मानसरोवर तालाब में रविवार को बुजुर्ग का शव उतराया मिला। मृतक की शिनाख्त दुलहीपुर निवासी मंजूर हुसैन (75) के रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मंजूर हुसैन शनिवार की रात परिजनों से कहकर निकले कि नहाने जा रहे हैं। जब देर रात तक वापस नहीं आए तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। हालांकि उनका कहीं अता-पता नहीं चला। रविवार की सुबह बुजुर्ग का शव तालाब में उतराया मिला। आसपास के लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कराई। इसके बाद कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से परिजनों को सदमा लगा है।