
चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के पुरवा रोड स्थित होमगार्ड आफिस के समीप नहर में 29 वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। रविवार की सुबह टहलने गए ग्रामीणों ने लाश देखी को सन्न रह गए। तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और प्रयास के बाद शव की शिनाख्त कटसिला निवासी रमेश विश्वकर्मा के रूप में की। परिजनों ने बताया कि युवक सुबह घर से टहलने के लिए निकला था। आशंका जताई जा रही है कि पुल से नीचे गिरने से उसकी मौत हुई है। पुलिस के अनुसार कुछ लोगों ने उसे पुल पर बैठे देखा था। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।