fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चंदौलीः हाथ से निकली मलाईदार कोतवाली तो यहां चार्ज ही नहीं ले रहे इंस्पेक्टर साहब

चंदौली। मुगलसराय यानी जिले की सबसे चर्चित और मलाईदार मानी जाने वाली कोतवाली। वही कोतवाली जिसकी 50 लाख रुपये प्रतिमाह की अवैध वसूली लिस्ट वायरल हुई थी और जांच के बाद एसपी और तत्कालीन कोतवाल तक नप गए। काफी सिफारिशों के बाद इसकी कमान मिले कुछ ही महीने हुए थे कि इंस्पेक्टर साहब का तबादला हो गया। वैसे तो स्थानांतरण को कानून व्यवस्था का नाम दिया गया लेकिन अंदरखाने से यह खबर निकलकर बाहर आई कि सत्ता पक्ष के एक जनप्रतिनिधि से उलझना और उनकी बात न मानना प्रभारी राजीव रंजन उपाध्याय को महंगा पड़ गया। खुद के स्थानांतरण से पहले एसपी अमित कुमार ने निरीक्षक राजीव रंजन उपाध्याय का ट्रांसफर सकलडीहा कर दिया गया और सकलडीहा प्रभारी संजीव मिश्रा को मुगलसराय का प्रभारी बना दिया गया। संजीव मिश्रा ने तो बगैर समय गंवाए मुगलसराय कोतवाली में अपना चार्ज संभाल लिया, लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी राजीव रंजन उपाध्याय नए तैनाती स्थल यानी सकलडीहा कोतवाली में अपना चार्ज नहीं लिया है। यह महत्वपूर्ण थाना प्रभारी विहीन चल रहा है। सेकेंड अफसर ही कोतवाली चला रहे हैं। इसे लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही है। जिस कानून व्यवस्था को आधार बनाकर निरीक्षकों का तबादला किया गया वह उद्देश्यहीन होता नजर आ रही है। इंस्पेक्टर राजीव रंजन उपाध्याय चार्ज संभालेंगे भी या नहीं यह भी यक्ष प्रश्न ही बना हुआ है। चर्चा तो यहां तक है कि तबादले से नाराज इंस्पेक्टर साहब चार्ज लेने के मूड में ही नहीं है। बहरहाल पीआरओ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इंस्पेक्टर अभी अवकाश पर चल रहे हैं। वापस आने के बाद चार्ज संभाल लेंगे। देखना यह है कि नवागत एसपी इस मसले पर क्या एक्शन लेते हैं।

Back to top button