fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः क्रीम बिस्किट खाते ही परिवार के चार सदस्यों की हालत बिगड़ी, वाराणसी रेफर

चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के धरना गांव में दुकान से मंगाकर बिस्किट खाते ही परिवार के चार सदस्यों की हालत बिगड़ गई। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ग्रामीणों की मदद से सभी को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नियामताबाद पहुंचे जहां से चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी रेफर कर दिया। इमरजेंसी में तैनात चिकित्साधिकारी डा. संजय कुमार ने बताया कि फूड पॉयजनिंग का मामला है। सभी की हालत गंभीर है इसलिए रेफर करना पड़ा।
धरना गांव निवासी एक ही परिवार के बच्चों ने भूख लगने पर गांव की ही दुकान से किसी कंपनी का क्रीम युक्त बिस्किट मंगाया और खाने के कुछ ही देर बाद अंशु 16 वर्ष, रोशनी 13 वर्ष, सूरज नौ वर्ष, और शिवा छह वर्ष को उल्टी के साथ पेट में दर्द की शिकायत होने लगी। सभी चीखने चिल्लाने लगे तो ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्यामजी गुप्ता सभी को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नियामताबाद पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। सभी को एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया। इमर्जेंसी में तैनात चिकित्सक डा. संजय कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को वाराणसी के कबीरचौरा अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। बताया कि खराब बिस्किट खाने से सभी फूड पॉयजनिंग का शिकार हुए हैैं।

Back to top button