fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चंदौलीः गरीबों के लिए महंगी हुई दो जून की रोटी, कोटे से मिलने वाले गेहूं में भारी कटौती, चावल से चलेगा काम

चंदौली। गरीबों की रोटी अब महंगी हो जाएगी। कोटे की दुकान से मिलने वाले गेहूं में सरकार ने कटौती कर दी। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत हर माह मिलने वाला गेहूं अब बंद कर दिया गया है। इसके स्थान पर अतिरिक्त चावल दिया जाएगा। कार्डधारकों को अब सिर्फ राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत मिलने वाला गेहूं ही कार्डधारकों को मिलेगा। यह बदलाव जून माह से ही लागू हो जाएगा।

कार्डधारकों को पहले प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में तीन किलो गेहूं व दो किलो चावल मिलता था। अब पांच किलो चावल ही मिलेगा। इसी प्रकार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा में तीन किलो गेहूं व दो किलो चावल मिलता था। अब तीन किलो चावल व दो किलो गेहूं मिलेगा। इस तरह गेहूं में छह किलो की कटौती की गई है। ऐसे में गरीबों को चावल से ही काम चलाना पड़ेगा। यह व्यवस्था जून माह से लागू होगी।

मई का अवशेष खाद्यान्न जून में होगा वितरित
मई का अवशेष खाद्यान्न का वितरण पुरानी प्रक्रिया के तहत ही किया जाएगा। इसके लिए दो से 10 जून तक की समयावधि निर्धारित की गई है। अंत्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को कोटे की दुकानों से खाद्यान्न का वितरण किया जाएगा। जून माह के लिए आवंटित खाद्यान्न में गेहूं की कटौती की जाएगी।

जिले में तीन लाख से अधिक कार्डधारक

जिले में तीन लाख से अधिक कार्डधारक हैं। इसमें अंत्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारक शामिल हैं। कार्डधारकों को माह में दो बार खाद्यान्न का वितरण किया जाता है। छूटे हुए कार्डधारकों को मोबाइल ओटीपी के जरिए खाद्यान्न का वितरण किया जाएगा। जिला पूर्ति अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शासन के मानक के अनुरूप कार्डधारकों में खाद्यान्न का वितरण किया जाएगा। जून माह में कम मात्रा में गेहूं कार्डधारकों को दिया जाएगा। कोटेदार पूरी पारदर्शिता के साथ खाद्यान्न का वितरण करें। शिकायत मिली तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई तय है।

Back to top button