
चंदौली। अलीनगर निवासी मुगलसराय हास्पिटल संचालक डा. राजकुमार जायसवाल के चिकित्सक पुत्र डा. शुभम जायसवाल का शव बुधवार को आवास पहुंचते ही अंतिम दर्शन करने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। परिजनों के करुण रुदन से घर का माहौल गमगीन हो गया। वहां मौजूद हर आंख नम थी। गणमान्य लोग तो पहुंचे ही मित्र भी मौजूद थे, जिनके साथ शुभम बचपन से लेकर जवानी तक खेला और पढ़ा था।
शुभम की सड़क दुर्घटना में हुई मौत
डा. राजकुमार जायसवाल के 32 वर्षीय पुत्र शुभम जायसवाल की बीते सोमवार की देर रात महाराष्ट्र के वर्धा जिले के सेलसुरा के पास सड़क हादसे में मौत हो गई थी। वह वर्धा के ही सांगवी मेघे मेडिकल कालेज में एमबीबीएस का छात्र था। मेडिकल कालेज के सात छात्र जन्म दिन की पार्टी मनाकर कार से लौट रहे थे। अनियंत्रित कार नदी के पुल को तोड़ते हुए गहरी खाई में गिर पड़ी। भीषण दुर्घटना में सभी सात छात्रों की मौत हो गई। मरने वालों में शुभम भी शामिल था। शुभम तीन भाइयों में सबसे छोटा था। सबसे बड़े भाई की 10 वर्ष पूर्व नदी में डूबने से मौत हो चुकी है। जबकि मझला भाई भी चिकित्सक है। डा. राजकुमार शव वाहिनी से पुत्र का शव लेकर अलीनगर पहुंचे।