fbpx
Uncategorizedक्राइमचंदौली

चंदौली : घर के पीछे तालाब में मिला बालक का शव, दो दिनों से घर से था लापता, मां व नाना-नानी पर हत्या का आरोप

चंदौली। मुगलसराय कोतवाली के कुढ़े खुर्द गांव स्थित तालाब में ढाई वर्षीय बालक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेने के साथ ही छानबीन में जुट गई। मां और उसके मायके पक्ष के लोगों पर ही बालक की हत्या की साजिश रचने के आरोप लग रहे हैं।

people gatherd

कुढ़े खुर्द गांव निवासिनी प्रीति (26) की शादी लगभग चार साल पूर्व गाजीपुर के सरैया में हुई थी। शादी के बाद से ही पति-पत्नी में अनबन चल रही थी। दो तारीख को प्रीति अपने मां के घर आ गई। बताया जा रहा है कि इस दौरान बच्चे को रखने को लेकर मां और पिता में अनबन भी हुई थी। जिसके बाद बकायदा लिखा पढ़ी करा कर बच्चे को मां को सौंपा गया था। जिस दिन प्रीति मायके पहुंची, उसके दूसरे दिन ही संदेहास्पद स्थिति में बच्चा गायब हो गया। ससुरालपक्ष के लोगों को भी इसकी सूचना दी गई। ससुराल पक्ष के लोगों ने भी यहां आकर काफी खोजबीन की, लेकिन कहीं अता-पता नहीं चला। शुक्रवार को घर के समीप तालाब में बालक का शव उतराया मिला। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन रोते-बिलखते रहे। प्रीति के ससुराल पक्ष के लोगों का आरोप है, कि नाना नानी और मां ने मिलकर बच्चे की हत्या कर दी और शव को नाले में फेंक दिया। घटनास्थल पर सीओ अनिरूद्ध सिंह भी पहुंचे। उन्होंने बताया कि बच्चे के गायब होने का मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। घर के पीछे तालाब में बच्चे का शव मिला है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button