
चंदौली। ये बीजेपी के वही नेता हैं जिनका नाम नगर पालिका परिषद पीडीडीयू नगर में तालाब की जमीन पर अवैध कब्जा करने के मामले में सामने आया था। अब नया आरोप यह कि गल्ला मंडी में जनता को पेयजल मुहैया कराने के लिए लगने वाले वाटर कूलर को ठेकेदार पर दबाव बनाकर अपने घर में लगवा लिया है। हालांकि पालिका चेयरमैन संतोष खरवार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए ठेकेदार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। वाटरकूलर चिन्हित स्थान पर नहीं लगा तो एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
सीएम योगी आदित्यनाथ का वह बयान चर्चा में है जिसमें उन्होंने अपने जनप्रतिनिधियों को चेताया है कि पहले खुद सुधरिए अधिकारियों को मैं ठीक कर दूंगा। लेकिन कुछ नेता सुधरने का नाम नहीं ले रहे। ताजा मामला मुगलसराय से जुड़ा है। यहां जनता को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने को 10 स्थानों पर वाटर कूलर लगाए जाने हैं। इसके लिए स्थान चिन्हित कर लिए गए हैं। कई स्थानों पर वाटर कूलर लगाए जा चुके हैं। लेकिन गल्ला मंडी में वाटर कूलर चिन्हित स्थान पर न लगाकर बीजेपी के एक नेता के घर में लगा दिया गया है। मामले की जानकारी होने के बाद न सिर्फ नेता की किरकिरी हो रही है बल्कि नगर पालिका ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी में है। नगर पालिका अध्यक्ष संतोष खरवार ने बताया कि जानकारी मिली है कि गल्लामंडी में लगने वाला वाटर कूलर किसी के निजी उपयोग में लगा दिया गया है। इस बाबत ठेकेदार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। ठेकेदार की जिम्मेदारी बनती है कि वह चिन्हित स्थान पर वाटर कूलर लगाए। यदि वह ऐसा नहीं करता है तो एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी।