
चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के चहनियां स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर स्थित अर्ध निर्मित भवन की छत पर रविवार को 23 वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवक की शिनाख्त बाजार निवासी आलोक रस्तोगी उर्फ आशु से रूप में हुई। युवक पिछले दो दिनों से घर से लापता था। उसकी मां उसे ढूंढ रही थी। पिता की सूचना पर पहुंची बलुआ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की जेब से नशीला पदार्थ बरामद हुआ।
चहनियां ( खण्डवारी ) बाजार निवासी 23 वर्षीय आलोक रस्तोगी पुत्र मार्कण्डेय रस्तोगी का शव चहनियां स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर स्थित अर्ध निर्मित भवन की छत पर मिला। पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार युवक नशे का आदी था। साथ ही चोरी की घटनाओं में कई बार पुलिस उसे हिरासत में भी ले चुकी थी। पिछले दो दिन से वह घर से गायब था। शनिवार को उसका पता लगाने के लिए उसकी मां गौरा देवी बलुआ थाने पर गई। रविवार को उसे ढूंढते हुए छत पर पहुंची तो वह मृत अवस्था में पड़ा मिला। पुलिस को शव के पास से 800 रुपये नकद, मोबाइल, दो माचिस की डिब्बी, दो बॉटल पानी और ड्रग्स की गोलियां मिलीं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इंस्पेक्टर राजीव कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।