
तरुण भार्गव
चंदौली। आदर्श नगर पंचायत चकिया में रविवार दो अक्तूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई। दोनों महापुरुषों को याद करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया।
सभासदों महापुरुषों को शिद्दत से किया याद
नगर पंचायत चकिया के विभिन्न वार्डों के सभासद गणों ने महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया। इस अवसर पर प्रमोद कुशवाहा, राजकुमार गुप्ता, मनोज कुमार, उमेश शर्मा, रोहित, राकेश रोशन आदि मौजूद रहे।
गांधी पार्क में माल्यार्पण कर दोनों विभूतियों को किया नमन
चकिया के नगर प्रशासक व उप जिलाधिकारी ज्वाला प्रसाद ने नगर स्थित गांधी पार्क में गांधी जी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को माल्यार्पण कर नमन किया तथा देश की आजादी में उनके महान व सराहनीय भूमिका को याद करते हुए उनसे के जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही। इस अवसर पर चौकी प्रभारी हरिकेश, कैलाश प्रसाद जायसवाल, शिवरतन गुप्ता, राम दुलारे, विजय विश्वकर्मा, दिनेश कसौधन, उमेश शर्मा, राजकुमार जायसवाल आदि रहे।