fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः फोन पर बात करते हुए रेलवे क्रासिंग पार कर रहा था बाइक सवार युवक, लोग चिल्लाते रहे, ट्रेन ने उड़ा दिए परखच्चे

चंदौली। फोन पर बात करते हुए रेलवे क्रासिंग पार करने की कीमत युवक को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। ट्रेन के बाइक के परखच्चे उड़ा दिए। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना शनिवार मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत हृदयपुर रेलवे क्रासिंग के पास घटित हुई। मृतक सहजौर गांव का रहने वाला था। हृदयपुर क्रासिंग पर आए दिन जानलेवा दुर्घटनाएं होती रहती हैं। लेकिन रेलवे इस तरफ ध्यान नहीं देता। महकमे को किसी बड़े हादसे का इंतजार है।


सहजौर गांव निवासी 32 वर्षीय रवि यादव पुत्र सियाराम यादव ट्रैक्टर-ट्राली से मिट्टी गिराने का काम करता था। शनिवार की सुबह इसी सिलसिले में बाइक से हृदयपुर गांव जा रहा था। रेलवे क्रासिंग पार करते समय फोन पर किसी से बात कर रहा था। जिस समय टैªक पार कर रहा था उसी दौरान ट्रेन आ रही थी। वहां मौजूद लोगों ने आवाज देकर युवक को आगाह करने का प्रयास किया। लेकिन कान पर मोबाइल लगा होने के कारण रवि ने ध्यान नहीं दिया। बस यही लापरवाही युवक की आखिरी भूल साबित हुई। ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई जबकि बाइक के परखच्चे उड़ गए। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। रेलवे चौकी प्रभारी दिनेश पटेल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फोन पर बात करते हुए रेलवे लाइन पार करते समय हादसा हुआ है।

Back to top button