fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चंदौलीः अभियान चलाकर गरीबों को दिलाया जाएगा सरकारी योजनाओं का लाभ

चंदौली। गरीबों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए 25 सितम्बर को ब्लाक स्तर पर गरीब कल्याण दिवस का आयोजन किया जाएगा। इसमें पात्रों को शासन से संचालित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। योजनाओं के लिए आवेदन होंगे। वहीं स्वास्थ्य की जांच के साथ ही आयुष्मान गोल्डन कार्ड भी बांटा जाएगा। डीएम ने आयोजन की सफलता को अधिकारियों को निर्देशित किया है।

ब्लाक मुख्यालयों पर 25 तारीख को सुबह नौ बजे कार्यक्रम शुरू होगा। इसमें केंद्र व प्रदेश सरकारों से संचालित योजनाओं का प्रचार-प्रसार, योजनाओं के लिए आवेदन, स्वास्थ्य परीक्षण व विभिन्न विभागों की योजनाओं की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। इस दौरान जन आरोग्य मेले का आयोजन होगा। आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड वितरण, उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। इसके अलावा कृषि विभाग से संचालित किसान क्रेडिट कार्ड, मृदा परीक्षण, कृषि यंत्रों का वितरण, किसान पेंशन, पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत बैंक खातों की गड़बड़ी को दूर कराने समेत अन्य कार्य किए जाएंगे। पूर्ति विभाग की ओर से उज्ज्वला योजना दो के तहत गैस कनेक्शन, पात्र परिवारों को राशन कार्ड, खाद्य सामग्री का वितरण के साथ ही पेंशन योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। दिव्यांगजन को कृत्रिम अंगों व उपकरण भी प्रदान किए जाएंगे। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को आयोजन का प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया है। ताकि अधिक से अधिक लोग इसमें प्रतिभाग कर लाभ प्राप्त कर सकें।

Back to top button