fbpx
क्राइमराज्य/जिलावाराणसी

सफाई के लिए खुला विद्यालय का कमरा तो मिला नर कंकाल, सनसनी

वाराणसी। दीवानी कचहरी के समीप स्थित जेपी मेहता इंटर कालेज के पुराने भवन के एक कक्ष में बुधवार को नर कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई। साफ-सफाई के लिए गए कर्मचारियों ने प्रधानाचार्य को और प्रधानाचार्य ने पुलिस को सूचना दी। कोरोना काल में लाकडाउन के दौरान विद्यालय को आश्रय स्थल बनाया गया था। बहरहाल पुलिस के कंकाल को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। हालांकि इस घटना से विद्यालय के छात्र भयभीत नजर आए।
जेपी मेहता इंटर कालेज के पिछले हिस्से में जर्जर भवन है। बुधवार को भवन के समीप खेल मैदान की साफ-सफाई चल रही थी। इसी दौरान सफाईकर्मियों ने भवन के एक कमरे में टेबल के नीचे कंकाल देखकर शोर मचाना शुरू कर दिया। प्रधानाचार्य डा. एनके सिंह ने तत्काल कैंट पुलिस को सूचना दी। पुलिस के साथ फारेंसिंक टीम भी पहुंची और शव की जांच के साथ ही पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। आशंका व्यक्त की जा रही है कि आश्रय स्थल बनने के दौरान यहां किसी की मौत हो गई होगी या हत्या के बाद किसी ने यहां शव को ठिकाने लगा दिया होगा। कंकाल के पास बाल्टी और मग भी पड़ा था। बहरहाल घटना चर्चा का विषय बनी हुई है।

Leave a Reply

Back to top button