
चंदौली। मुगलसराय पुलिस ने सोमवार को हमीदपुर हरिजन बस्ती के पास शराब तसकरी में लिप्त एक बाइक चोर को पकड़ा। उसके पास से देशी मसालेदार शराब की 22 शीशी बरामद हुई। दिलचस्प यह कि चोर ने चोरी की बाइक को ट्राली के रूप में बदल दिया था और पुलिस को चकमा देते हुए उसी से शराब की तस्करी करता था। आरोपित रामजनम गांव ढेवरा थाना जमालपुर जिला मिर्जापुर का रहने वाला है।
पुलिस ने अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि एक सक्रिय शातिर अपराधी शराब की तस्करी के लिए निकला है। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए हमीदपुर हरिजन बस्ती के पास चोर को धर दबोचा। उसके पस से मसालेदार देशी शराब भी मिली। उसने चोरी की बाइक को मोटरसाइकिल ट्राली में बदल दिया था। काफी दिनों से शराब की तस्करी में लिप्त था। चोर को पकड़ने वाली टीम में उप निरीक्षक दीनदयाल पांडेय, सुरेश कुमार, खेदुराम आदि शामिल रहे।