fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

चंदौलीः आम आदमी पार्टी ने चंधासी कोल मंडी में उड़ती धूल के बीच फहराया तिरंगा, चेयरमैन, विधायक व सांसद पर साधा निशाना

चंदौली। आम आदमी पार्टी ने एशिया की सबसे बड़ी कोल मंडी में गंदगी हटाओ झाड़ू चलाओ अभियान के तहत धूल के बीच तिरंगा शाखा लगाकर राष्ट्रध्वज फहराया। क्षेत्रीय विधायक, नगरपालिका चेयरमैन और सांसद पर निशाना साधते हुए भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। कहा कमीशनखोरी व भ्रष्टाचार के खेल को आप उजागर करती रहेगी। अमीरों की कमाई गरीबों को जानलेवा धूल नहीं चलेगी नहीं चलेगी, आम आदमी पार्टी आएगी कोल मंडी को यहां से हटाएगी, आम आदमी पार्टी आएगी, नगर पालिका को भ्रष्टाचार मुक्त कराएगी जैसे नारे लगाए।

पार्टी के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार पाठक ने कहा चंधासी एशिया की सबसे बड़ी कोल मंडी है। यहां से करोड़ों का राजस्व राज्य सरकार को मिलता है। जब बनारस एयरपोर्ट पर मंत्री, विधायक, सांसद उतरते हैं इसी रास्ते से होकर चंदौली में प्रवेश करते हैं। चंधासी में धूल उड़ रही है दिन में ही यहां रात जैसा नजारा देखने को मिलता है। धूल में तमाम हानिकारक तत्व हैं, जो किसी सामान्य आदमी की मौत के लिए काफी हैं। कहा कि चंधासी अमीरों के लिए करोड़ों कमाने का अड्डा है, लेकिन गरीब और राहगीरों के लिए बीमारी का सबब। कार्यकर्ताओं ने जीटी रोड चंधासी हनुमान जी मंदिर पर धूल के बीच तिरंगा फहराया, तिरंगा शाखा की शपथ ली व राष्ट्रगान गया। इस अवसर पर जिला महासचिव प्रवीण चौबे, जिला उपाध्यक्ष ज्ञान पांडेय, जिला सचिव राजकुमार खरवार, संतोष कुमार, ओम प्रकाश भारती, राजकुमार खरवार, गोलू साहनी ,युधिष्ठिर पांडे, रिजवान अहमद, रविंद्र पासवान, नीरज साहनी, राजेश द्विवेदी, उर्फ मुन्नु गुरु, लक्ष्मण विश्वकर्मा, सोनू कसौधन वेदनाथ भारती, लाल बिहारी चौबे आदि उपस्थित रहे।

Back to top button