चंदौली। सदर कोतवाली के छितो गांव निवासी सुरेश राम की 16 वर्षीय पुत्री निशा ने शुक्रवार को विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ने पर स्वजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। यहां इलाज के दौरान मौत हो गई। चिकित्सकों की सूचना पर कोतवाली पुलिस अस्पतला पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रिपोर्ट मिलने पर ही मामले के बारे में स्पष्ट रूप से पता चल पाएगा।
निशा ने शुक्रवार को अचानक न जाने कब उसने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया. उसकी हालत बिगड़ने लगी तो घरवालों को पता चला। मुंह से झाग निकलने और पेट में दर्द होने पर आननफानन में उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। यहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। इससे स्वजनों में खलबली मच गई। जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने तत्काल कोतवाली पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से स्वजन सदमे में हैं। रोते-बिलखते पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए। उनके करूण क्रंदन से माहौल गमगीन रहा। वहीं घटना को लेकर ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चा होती रही।