चंदौली। जिले की कोबुडो मार्शल आर्ट टीम ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपना जलवा बिखेरा है। प्रतियोगिता में उम्दा प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान हासिल कर उपविजेता बनी। खिलाड़ियों ने अपने-अपने भार वर्ग में गोल्ड, सिल्वर व ब्रोंज मेडल जीता। कोबुडो संघ के जिला महासचिव व जिला ओलंपिक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुमार नंदजी ने खिलाड़ियों को बधाई दी।
उन्होंने बताया कि जनपद से 10 खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। चार गोल्ड, चार सिल्वर तथा एक ब्रोंज मेडल झटके। बालिका वर्ग में सपना अग्रहरि, शालिनी जायसवाल, आदिति वेदराज, आदित्य कुमारी ने अपने अपने भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीतीं, तो प्रखर प्रज्ञा ने सिल्वर मेडल जीतीं तथा बालक वर्ग में सूरज कुमार,दिलीप कुमार, आदित्य चौधरी अपने अपने वर्ग भार में सिल्वर मेडल और दिनेश कुमार ने ब्रोंज मेडल जीता। उत्तर प्रदेश कोबुडो संघ के अध्यक्ष आनंद किशोर पाण्डेय तथा महासचिव शोभित पाण्डेय ने विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। खिलाड़ियों के नगर में आने पर समाजसेवी पुष्पा अग्रहरि, संजय कुमार ने सभी खिलाड़ियों को माल्यार्पण व मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस दौरान टीम के कोच कुमार नन्द जी, प्रियंका अग्रहरि, प्रताप चौबे, हैप्पी सिंह, आशुतोष यादव, अमन चौहान, सचिन प्रजापति आदि रहे।