चंदौली। चोर और जनता दोनों ने कानून को अपने हाथ में ले लिया। चंदौली मुख्यालय पर युवक को साइकिल चोरी करते हुए पकड़ा तो पुलिस के हवाले करने की बजाय खुद सजा मुकर्रर की। चोर को सड़क पर पीटा और जुलूस भी निकाला। वो तो भला हो पैंथर दस्ते के सिपाहियों का, जिन्होंने भीड़ के चंगुल से छुड़ाया और अपने साथ कोतवाली ले गए।
बुधवार को लोगों ने रंगे हाथ साइकिल चुराते हुए चोर को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी। बुरी तरह लात घूसों से पिटाई करते रहे और सड़क पर जुलूस भी निकाला। एक सिपाही की नजर भीड़ पर पड़ी तो वह चोर को भीड़ से बचाने की असफल कोशिश में लगा रहा। लेकिन कामयाबी नहीं मिली। वहां से गुजर रहे पैंथर दस्ते ने नजारा देखा तो उन्होंने काफी मशक्कत के बाद आरोपित युवक को लोगों के चंगुल से छुड़ाया और अपने साथ ले गए। लोगों ने बताया कि पकड़ा गया चोर बगल के गांव का है, जो कई दिनों से चोरी की घटनाओं को अंजाम देता आ रहा है।
https://youtu.be/mgRLW1cHiDY