fbpx
संस्कृति एवं ज्योतिष

Dainik Rashifal : कैसा बीतेगा आज का दिन, जानिए अपना आज का राशिफल

Horoscope 11 March 2023 : आज दिनांक 11 मार्च और दिन शनिवार (Shaniwar Ka Rashifal) है। ज्योतिष में ग्रहों की चाल से शुभ और अशुभ घड़ियां बनती हैं, जो हमारे जीवन पर सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव डालती है। ज्योतिषाचार्य विमल जैन सभी 12 राशियों (Aaj Ka Rashifal) के बारे में बता रहे हैं, चलिए जानते है कैसा रहेगा आज का आपका दिन।

मेष– आर्थिक व्यावसायिक पक्ष में उन्नति, स्वजनों से विचार-विमर्श, वरिष्ठजनों की सलाह मान्य, शिक्षा में सफलता, कर्ज की निवृत्ति, धर्म-अध्यात्म में रुचि।

वृषभ– विचाराधीन योजना को मूर्तरूप में परिणित, व्यक्तित्व का विकास, कठिनाइयों का निवारण, व्यावसायिक क्षेत्र में परिवर्तन, सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि, हर्ष भी ।

मिथुन– ग्रहस्थिति भाग्य के पक्ष में, आत्मविश्वास से महत्वपूर्ण सफलता, पठन-पाठन में रुचि, किसी आयोजन में सम्मिलित होने का सुअवसर, धर्म में आस्था।

कर्क– समय भाग्य के विपरीत, आर्थिक लेन-देन में जल्दीबाजी से नुकसान, लाभार्जन में बाधा, राजकीय पक्ष से कष्ट, प्रतिभा का सदुपयोग करने से वंचित।

सिंह– निराशा का समापन, नवउत्तरदायित्व का निर्वाह, मित्रों एवं परिजनों के माध्यम से बकाए रकम की प्राप्ति, प्रतिष्ठा में वृद्धि, कार्यसिद्धि का प्रयास, यात्रा से लाभ।

कन्या– विनियोजित धन का प्रतिफल आशानुकूल, जल्दबाजी में लिया गया निर्णय हितकर, सोचे हुए कार्य पूर्ण, शिक्षा में सफलता, शत्रु हानि पहुँचाने में विफल।

तुला– शारीरिक-मानसिक कष्ट में कमी, सुख के साधन, कुछेक समस्याओं का समाधान, ज्ञान-विज्ञान की ओर रुचि, श्रेष्ठजनों के सम्पर्क से अपेक्षित सहयोग, लाभ भी ।

वृश्चिक– आशा की पूर्ति में बाधाएँ उत्पन्न, मित्रों से मनमुटाव, समस्याओं से चिन्ता, लाभ में कमी, शंका-कुशंका से मतभेद, इच्छित पद की प्राप्ति में व्यवधान, हानि भी ।

धनु– समय भाग्य के पक्ष में, आत्मिशक्ति से कार्यों में सफलता, धार्मिक-क्रियाकलापों की ओर अभिरुचि, पारिवारिक दायित्व की पूर्ति, वरिष्ठजनों की सलाह मान्य।

मकर– अधूरे कार्य बनने की ओर, व्यावसायिक पक्ष में उन्नति, मौज-मस्ती के निमित्त व्यय, जिन्दगी के लिए सुख के साधन उपलब्ध, इच्छित पद की प्राप्ति से खुशी ।

कुम्भ– दिनशुभ, अभिलाषा की पूर्ति, मित्रों परिजनों से सहयोग, मनोरंजन की ओर प्रवृत्ति, आकस्मिक लाभ, मित्रों कौ गतिविधियों से राहत, आध्यात्म के प्रति रुचि।

मीन– कार्यों के प्रति निराशा, स्वयं का निर्णय हानिकारक, क्रोध की अधिकता, भौतिक सुख में न्यूनता, अधीनस्थ सहयोगीजन से तनाव, आलस्य की अधिकता।

Back to top button