fbpx
चंदौलीराज्य/जिलाशिक्षा

चंदौलीः डिग्री कालेज के छात्रों ने किया प्रदर्शन, प्रवेश परीक्षा निरस्त करने की मांग

चंदौली। प्रवेश परीक्षा प्रश्न पत्र केवल हिंदी में होने से नाराज एलबीएस पीजी कॉलेज मुगलसराय के छात्रों ने रविवार को मुख्य गेट के बाहर प्रदर्शन किया। महाविद्यालय प्रबंधन पर मनमानी का आरोप लगाते हुए परीक्षा निरस्त करने की मांग की। कहा कि सभी तरह की प्रवेश परीक्षा में हिंदी के साथ अग्रेजी भाषा में भी प्रश्न रहते हैं। लेकिन महाविद्यालय ने जो प्रश्न पत्र तैयार कराया था वह केवल हिंदी में था, जो सरासर गलत है। लिहाजा परीक्षा निरस्त कराई जाए। काफी देर तक धरना देने के बाद छात्र लौट गए। चेताया कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो छात्र सड़क पर उतरकर आंदोलन को बाध्य होंगे।
धरनारत छात्रों का कहना था कि प्रत्येक परीक्षा में पेपर हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में रहता है। लेकिन एलबीएस पीजी कॉलेज के बीए प्रथम वर्ष की प्रवेश परीक्षा का पेपर केवल हिंदी में ही दिया गया था। जबकि बहुत से छात्र इंग्लिश मीडियम से पढ़कर प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए थे। जिनकी समझ से यह पेपर परे था। ऐसी स्थिति में परीक्षा निरस्त कर दोबारा परीक्षा कराया जाना न्यायसंगत होगा। चेताया कि परीक्षा निरस्त नहीं की गई तो हम छात्र सड़क पर उतर कर इसका विरोध करने को बाध्य होंगे। डेढ़ घंटे तक धरना प्रदर्शन के बाद मौके पर पहुंचे एसआई विपिन सिंह व गंगाधर मौर्य ने समझा-बुझाकर छात्रों का धरना समाप्त कराया। इस दौरान अविनाश लखन, शाहिद अख्तर, अभिषेक कुमार, सफीउल्लाह खान, सोहेल खान, बाबू भाई, गुडलक भारती आदि छात्र मौजूद रहे।

Back to top button