fbpx
चंदौलीराज्य/जिलाशिक्षा

चंदौलीः सड़क जाम कर छात्रों ने काटा बवाल, विद्यालय प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप

चंदौली। जिले के बबुरी में स्थित अशोक इंटर कालेज के छात्रों ने विद्यालय प्रबंधन पर रिजल्ट जारी करने में लापरवाही का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को विद्यालय के बाहर सड़क जाम कर धरना दे दिया। आक्रोशित छात्र बवाल पर उतर आए हैं और बाहर तोड़-फोड़ भी कर रहे हैं। आरोप है कि दसवीं और बारहवीं के छात्रों को विद्यालय से नंबर नहीं दिया गया। अंकपत्र पर केवल प्रमोट लिखकर आ रहा है। इससे छात्रों को अगली कक्षा में प्रवेश लेने में दिक्कत हो रही है। कई दफा प्रधानाचार्य से शिकायत की कई। सुनवाई नही हुई तो आंदोलन को विवश होना पड़ा।
अशोक इंटर कालेज के सैकड़ों छात्र शुक्रवार को अचानक सड़क पर उतर आए। चक्काजाम करने के साथ विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रधानाचार्य के खिलाफ नारेबाजी की और आंशिक तोड़फोड़ भी की। आरोप लगाया कि विद्यालय ने बोर्ड परीक्षार्थियों का नंबर भेजने में देरी की जिसकी वजह से अंकपत्र पर केवल प्रमोट खिलकर आ रहा है। इससे छात्रों को अलगी कक्षा में प्रवेश नहीं मिल पा रहा। शिकायत पर विद्यालय स्तर पर कोई सुनवाई नहीं हो रही। प्रधानाचार्य ने भी माकूल आश्वासन नहीं दिया। ऐसे में छात्रों ने आंदोलन शुरू कर दिया।

Back to top button