fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिस

चंदौली : अवैध शराब पर सख्ती, 584 छापेमारी में 321 लीटर शराब बरामद, आबकारी विभाग ने सार्वजनिक किए निरीक्षकों के नंबर, कोई भी दे सकता है सूचना

चंदौली। शराब का अवैध कारोबार करने वालों पर शिकंजा कस गया है। आबकारी विभाग की ओर से नकली व मिलावटी शराब के कारोबार व तस्करी पर लगाम लगाने के लिए प्रवर्तन टीमों को सक्रिय कर दिया है। इसका परिणाम भी दिख रहा है। अब तक 584 छापेमारी में 321.55 लीटर अवैध शराब बरामद की जा चुकी है। इसको लेकर 31 अभियोग भी पंजीकृत किए गए।

 

बार्डर पर स्थित दुकानों पर विशेष नजर

आबकारी विभाग की नजर जिले के सीमावर्ती इलाके में स्थित दुकानों पर है। दरअसल, बिहार में शराबबंदी के चलते जिले के शराब की खूब तस्करी होती है। इसमें शराब के अनुज्ञापियों व सेल्समैन की भी भूमिका संदिग्ध है। ऐसे में जिले के कुल पांच अपराध निरोधक क्षेत्रों में प्रशासन, पुलिस व आबकारी विभाग की पांच संयुक्त टीमों का गठन कर बार्डर की दुकानों एवं संदिग्ध अड्डों पर औचक दबिश एवं निरीक्षण किया जा रहा है। टीमें अवैध मदिरा के संबंध में रोड चेकिंग भी कर रही हैं। जागरुकता के लिए भी तमाम माध्यमों से अपील एवं चेतावनी भी जारी की जा रही। लोगों को अवैध स्थानों व अड्डों से खरीदी गई शराब मिथाइल अल्कोहल मिश्रित मिलावटी शराब के सेवन से परहेज के लिए जागरूक किया जा रहा है। लोगों को शराब खरीदते समय शीशियों पर पर लगे क्यूआर कोड को अवश्य चेक करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

 

इन नंबरों पर दें सूचना

आबकारी विभाग की ओर से निरीक्षकों के नंबर जारी किए गए हैं। आमजन यदि कहीं शराब की तस्करी व अवैध शराब की बिक्री होने की जानकारी मिले तो इन नंबरों पर फोन कर सूचना दे सकते हैं। उनकी पहचान गोपनीय रखते हुए कार्रवाई की जाएगी। सुभाष चंद्र (जिला आबकारी अधिकारी) -9454465611, शरद कुमार (आबकारी निरीक्षक) क्षेत्र-1, सदर-9454466173, उमेश द्विवेदी (आबकारी निरीक्षक) क्षेत्र-2, चकिया-9454466174, दीपक ओझा (आबकारी निरीक्षक) क्षेत्र-3 सकलडीहा-9454466175, जयप्रकाश पांडेय (आबकारी निरीक्षक) क्षेत्र-4 मुगलसराय-9454466176, राममोहन त्रिपाठी (आबकारी निरीक्षक) क्षेत्र-नौगढ़ – 8707511989 के साथ ही प्रदेश स्तर पर संचालित टोल फ्री तथा व्हाट्सएप नंबर 9454466019 पर भी सूचना दी जा सकती है।

Back to top button