चंदौली। पीडीडीयू नगर के रवि नगर स्थित स्टार इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट का 19 वां वार्षिकोत्सव अग्रवाल सेवा संस्थान में धूमधाम से मनाया गया। संस्था के संस्थापक देवी चरण ओझा और विधायक रमेश जायसवाल ने सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
विधायक रमेश जायसवाल ने कंप्यूटर शिक्षा के क्षेत्र में स्टार इंस्टिट्यूट के योगदान को शानदार बताते हुए संस्था के निदेशक दीपक कुमार ओझा और उनकी टीम को बधाई दी। वार्षिक प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सर्वश्रेष्ठ छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत गणेश वंदना के साथ की गई। वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं द्वारा सत्यम शिवम सुंदरम, हे नाम रे, लता मंगेशकर जी की याद में पुराने गीतों पर व देवा श्री गणेशा देवा जैसे गानों पर एक से बढ़कर एक नृत्य प्रस्तुत किया। के किया गया। इस अवसर पर रत्नेश सिंह जिला पिछड़ा कल्याण अधिकारी, गायक ओम तिवारी, मानस घोष, अभय तिवारी, सुमित वर्मा, विश्वजीत गुप्ता, अमन सिंह, आयुष जायसवाल, प्रियांशु जायसवाल, रमेश यादव, विवेक रस्तोगी, सुशांत कुमार, अश्वनी सिंह, अविनाश अग्रहरि, फिजा खातून, नितेश सोनी, खुशी तिवारी, अनन्या मिश्रा, आस्था मिश्रा, करिश्मा पाहवा, रिशु जायसवाल, कृष्णा यादव आदि मौजूद रहे।