
चंदौली। विधानसभा चुनाव की तिथियां नजदीक आने के साथ प्रचार अभियान भी जोर पकड़ चुका है। प्रत्याशियों की मुहिम को धार देने के लिए राजनीतिक दलों के दिग्गज नेता व स्टार प्रचारक यूपी के आखिरी छोर पर बसे चंदौली की चारों विधानसभा में पहुंचेंगे। उनके कार्यक्रमों की परमिशन के लिए राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने निर्वाचन दफ्तर तक दौड़ लगानी शुरू कर दी है।
जिले में सात मार्च को मतदान होगा। इस बार राजनीतिक दलों व निर्दलियों समेत 43 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। सभी मैदान मारने के प्रयास में लगे हुए हैं। मतदाताओं को रिझाने के लिए घर-घर जाकर वोट मांग रहे हैं। वहीं गांवों में चौपाल व छोटी सभाओं का सिलसिला चल रहा है। राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारक प्रचार अभियान को रंग देने के लिए जल्द ही मैदान में कूदेंगे। जिले में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत अन्य दलों के बड़े नेताओं का कार्यक्रम लग सकता है। उनकी जनसभाओं के लिए राजनीतिक दलों को निर्वाचन कार्यालय से अनुमति लेनी होगी। इसके लिए पार्टियों के नेता व कार्यकर्ता निर्वाचन कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं।
दाव पर लगी दिग्गजों की साख
विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी तो लड़ ही रहे हैं, राजनीतिक दिग्गजों की साख भी दाव पर लगी है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का पैतृक निवास भभौरा चकिया विधानसभा में ही है। वहीं भारी उद्योग मंत्री व सांसद डाक्टर महेंद्रनाथ पांडेय के संसदीय क्षेत्र की तीनों सीटें भी प्रतिष्ठापरक मानी जा रही हैं। ऐसे में जीत के लिए एडी-चोटी का जोर लग रहा है।