चंदौली। जिला मुख्यालय से मुगलसराय के बीच की दूरी तकरीबन 15 किलोमीटर है। यह फासला तय करने में चंदौली एसपी को पांच घंटे का समय लगा। जी हां काली महाल में वृद्ध महिला की निर्मम हत्या के इतने ही देर बाद पुलिस कप्तान मौके पर पहुंचे। चंदौली पुलिस की मुस्तैदी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है।
मुगलसराय के काली महाल में शराब के ठेके के सामने चखने की दुकान लगाकर जीविकोपार्जन करने वाली 55 वर्षीय हीरावती की सिर पर रॉड से प्रहार कर निर्मम हत्या कर दी गई। घटना गुरुवार तकरीबन दो से तीन बजे के बीच की बताई जा रही है। सुबह 5:00 से 6:00 बजे तक यह बात पूरे नगर में फैल गई। कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई जबकि चंदौली एसपी 4 से 5 घंटे विलंब से घटना स्थल पहुंचे और अपने हिसाब से पूछताछ की। उनकी यह लेट लतीफी लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है। जिले में एक के बाद एक आपराधिक वारदातें हो रही हैं और पुलिस केवल लकीर पीटती रह जा रही है।