fbpx
खेलचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः जेएस पब्लिक स्कूल में स्पोर्ट्स फिएस्टा का आयोजन, 42 स्कूलों के खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग

चंदौली। बबुरी क्षेत्र के पांडेयपुर स्थित जेएस पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को स्पोर्ट्स फिएस्टा कार्यक्रम का समापन हुआ। बालीबाल प्रतियोगिता में सीबीएसई बोर्ड के 42 स्कूलों से खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। आयोजन में जहां खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई वहीं स्कूल के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिए उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए संत अतुलानंद ग्रुप के सचिव राहुल सिंह ने कहा कि खेलों से मन और शरीर दोनों फिट रहते हैं। ऐसे आयोजन रुकने नहीं चाहिएं। जेएस पब्लिक स्कूल के बच्चों की ओर से प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की जमकर प्रशंसा की। कहा कि यह आयोजन विद्यालय की मेहनत को बयां कर रहा है। विद्यालय के चेयरमैन डा. विदुभूषण सिंह ने कहा कि यदि कोई बच्चा खेल में आगे बढ़ रहा है तो अभिभावक उसे प्रोत्साहित करें। आज के समय में खेलों का कितना महत्व है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि देश का सर्वोच्च भारत रत्न पुरस्कार एक खिलाड़ी को दिया जा चुका है। इस अवसर पर प्रबंधक रजनीश सिंह, सहोदया स्कूल काम्प्लेक्स अध्यक्ष डा. रंजन राय, सचिव डा. मुकेश आदि मौजूद रहे।

Back to top button