
चंदौली। कानून व्यवस्था की बेहतरी को चंदौली एसपी के तबादले का चाबुक चलाया है। 14 उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र बदल दिए हैं। पुलिस लाइन में तैनात दारोगाओं को थाने और चाौकियों को पर तैनाती मिली है तो मलाईदार थानों में जमे उपनिरीक्षकों को भी दूर-दराज के थानों में तैनाती दी गई है।
ये रही पूरी तबादला सूची