fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चंदौलीः एसपी ने व्यापारियों को बताई काम की बात, रुकेगा अपराध

चंदौली। एसपी अंकुर अग्रवाल ने मंगलवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में व्यापारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उनकी समस्याओं से रूबरू हुए तो आवश्यक सुझाव और निर्देश भी दिए। एसपी ने प्रतिष्ठान में सीसी टीवी कैमरा
लगवाने और किसी प्रकार की समस्या आने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने की सलाह दी।
एसपी ने व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि पुलिस सुरक्षा मुहैया कराने को पूरी तरह से कटिबद्ध है। कोई भी व्यापारी किसी भी समय किसी भी प्रकार की समस्या और शिकायत पुलिस से कर सकता है। जिसका गुणवत्तापूर्ण समाधान किया जाएगा और वो हर व्यक्ति के लिए हर समय उपस्थित हैं। एसपी ने व्यापारी वर्ग से अपनी-.अपनी दुकानों में सीसी टीवी कैमरा लगवाने व संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने की बात कही। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक चिरंजीव मुखर्जी सहित जनपद के सभी थाना क्षेत्र के व्यापार मण्डल के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Back to top button