
चंदौली। एसपी अमित कुमार ने बुधवार को पुलिस लाइन में विभागीय अधिकारियों और थाना प्रभारियों के साथ अपराध और कानून व्यवस्था के बाबत समीक्षा बैठक की। हत्या, लूट, डकैती, बलात्कार, दहेज हत्या व गैगेस्टर एक्ट के लंबित गम्भीर आपराधिक मामलों के त्वरित निस्तारण को लेकर थाना प्रभारियों की नकेल सकी। शेष अपराधों के शीघ्र अनावरण के लिए कार्य योजना बनाकर कार्यवाही करने और वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। जनपद व थाना स्तर पर टाॅप 10 अपराधियों को चयनित कर उनके विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही, और जमानत पर बाहर आए अपराधियों की लगातार निगरानी करने के लिए थाना प्रभारियों को निर्देशित किया।
एसपी ने आगामी पंचायत चुनाव, गणतंत्र दिवस और अन्य पर्वों को सकुशल शांति पूर्वक संपन्न कराने को लेकर भी मातहतों से बात की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। विवेचना की समीक्षा और उनके त्वरित निस्तारण को संबंधित क्षेत्राधिकारीगण को निर्देशित किया। जनपद में अपराध नियंत्रण के बाबत प्रभावी फुट पेट्रोलिंग, संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग, बैंक चेकिंग, रात्रि गश्त हेतु निर्देश दिया। थाने पर आने वाले प्रत्येक फरियादियों की समस्याओं को ध्यान से सुनने, सौम्य व्यवहार करने तथा शिकायत व समस्या का समाधान अविलम्ब करने हेतु निर्देशित किया गया। कहा थानों पर संचालित महिला हेल्प डेस्क पर 24 घंटे महिला आरक्षी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें तथा थाने पर आने वाली प्रत्येक महिलाओं की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित कराएं। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक प्रेमचंद, अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन अनिल कुमार सहित समस्त थाना प्रभारी उपस्थित रहे।