fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

गजब की अनुशासहीनता कर बैठे दो पुलिसकर्मी, चंदौली एसपी ने किया निलंबित

संवाददाताः भूपेंद्र कुमार

चंदौली। एसपी अंकुर अग्रवाल ने अनुशासनहीनता में शहाबगंज थाने से जुड़े दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। आरक्षियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई से महकमे में खलबली मची हुई है। कार्रवाई की वजह भी चौंकाने वाली है।

शहाबगंज थाने के दो आरक्षी निलंबित
शहाबगंज थाने में तैनात आरक्षी रामअवतार पर आरोप है कि उसने विगत 14 नवंबर को शहाबगंज के शिवपुर तिराहे पर चाय की दुकान चलाने वाले राजेश शुक्ला के साथ मारपीट की। गरीब दुकानदार को बेवजह की मारा-पीटा गया। आरोप तो यह है कि आरक्षी ने अपने पद का बेजां इस्तेमाल करते हुए दुकानदार को थाने में ले जाकर पीटा। हालांकि महकमे ने खुद की गर्दन बचाने के लिए थाने के बाहर की दुकानदार के साथ मारपीट दिखाई। शिकायत मिलने पर एसपी ने पूरे प्रकरण की जांच कराई और आरोपों की पुष्टि होने पर सिपाही को निलंबित कर दिया। वहीं शहाबगंज थाने की पीआरवी 3136 में नियुक्त आरक्षी नींबूचंद की आमद पुलिस लाइन में थी। लेकिन विगत दिनों शराब पीकर शहाबगंज क्षेत्र में उधम मचाए हुए थे। सीओ ने पकड़ा तो एसपी से कार्रवाई की संस्तुति कर दी। पुलिस अधीक्षक ने अनुशासनहीनता पर आरक्षी नींबूचद को भी निलंबित कर दिया। दोनों ही सिपाहियों ने अपने आचरण से खाकी की छवि को धूमिल किया। शहाबगंज थाना प्रभारी ने एसपी स्तर से की गई कार्रवाई की पुष्टि की।

Back to top button