
चंदौली। काम में लापरवाही यातायात पुलिस के दो कांस्टेबलों और होमगार्डों को भारी पड़ी। एसपी अमित कुमार ने आरक्षी चंद्रप्रकाश यादव और मुकेश कुमार को निलंबित कर दिया है। वहीं दो होमगार्डों के खिलाफ कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग से पत्राचार किया गया है। इस कार्रवाई से लापरवाह पुलिसकर्मी सकते में हैं।
पुलिसकर्मियों की मुस्तैदी परखने के लिए एसपी अमित कुमार ने मंगलवार की रात थाना अलीनगर और सदर कोतवाली का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान मातहतों को कर्तव्यनिष्ठा का पाठ पढ़ाया। इस दौरान एसपी ने रात्रि ड्यूटी में तैनात यातायात विभाग के कर्मचारियों की खामी पकड़ी। लिहाजा पुलिस अधीक्षक चन्दौली ने कांस्टेबल चंद्र प्रकाश यादव और मुकेश कुमार निषाद को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। जबकि होमगार्ड भोलाराम व होमगार्ड गोपाल के विरुद्ध कार्रवाई के लिए सम्बन्धित से पत्राचार किया गया। पुलिस अधीक्षक का कर्मचारियों को साफ संदेश है कि किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार व कर्तव्य के प्रति लापरवाही पर कार्रवाई तय है। पुलिस की छवि धूमिल होती है तो यह बिल्कुल क्षम्य नहीं होगा।