fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

चंदौलीः डीएम आवास के बाहर सपाइयों ने दिया धरना, पुलिस का डंडा खाने को भी तैयार

चंदौली। समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं ने गुरुवार की शाम मुख्यालय के पालीटेक्निक परिसर स्थित डीएम आवास के बाहर धरना दे दिया है। सपा विधायक प्रभुनारायण यादव का आरोप है कि अधिकारी सत्ता पक्ष के नेताओं के दबाव में सदर ब्लाक  प्रमुख प्रत्याशी का पर्चा खारिज करने की योजना बना रहे हैैं। डीएम नहीं मिले तो नाराज होकर आवास के बाहर ही धरना दे दिया।


सदर ब्लाक प्रमुख पद के चुनाव में भाजपा उम्मीदवार संजय सिंह के मुकाबले सपा प्रत्याशी छाया देवी ने गुरुवार को नामांकन पत्र दाखिल किया। शाम को सपाइयों को भनक लगी कि आरओ सपा प्रत्याशी का पर्चा खारिज कर सकते हैं। जानकारी होते ही सकलडीहा विधायक के साथ बड़ी संख्या में सपाई डीएम आवास पहुंचे। पूर्व विधायक पूनम सोनकर, बब्बन चाौहान, जिलाध्यक्ष आदि डीएम आवास के बाहर डटे गए। काफी देर बाद भी जिलाधिकारी समस्या सुनने बाहर नहीं आए तो नाराज होकर सपाइयों ने धरना दे दिया। सपा विधायक का कहना है कि भले ही पुलिस लाठी चार्ज करे लेकिन पर्चा खारिज हुआ तो सपाई उग्र आंदोलन करेंगे। कहा कि डीएम का यह रवैया ठीक नहीं है।

Leave a Reply

Back to top button