
रिपोर्टः जय तिवारी
चंदौली। मनराजपुर घटना से सेबक लेकर पुलिस महकमा सुधार की दिशा में तेजी से काम कर रहा है। कानू व्यवस्था में बेहतरी को चंदौली एसपी अंकुर अग्रवाल लगातार पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव कर रहे हैं। इसी क्रम में सैयदराजा, अलीनगर, मुगलसराय, चकिया और बलुआ थाने में लंबे समय से तैनात 18 आरक्षियों को वापस लाइन में भेज दिया गया है। जबकि एक आरक्षी को बलुआ से अलीनगर और एक को डायल 112 से सैयदराजा भेजा गया है। ऐसा पहली बार है जब एक साथ 18 आरक्षी पुलिस लाइन बुला लिए गए हैं।
ये रही सूची