चंदौली। एसपी अमित कुमार ने शनिवार को नक्सल प्रभावित नौगढ़ क्षेत्र का दौरा किया। सीओ और प्रभारी निरीक्षक के साथ पैदल कस्बा का भ्रमण किया और लोगों को पुलिस की कार्यप्रणाली और मुस्तैदी के बाबत जानकारी प्राप्त की। इस दौरान पुलिस कप्तान ने कस्बा में संचालित एक शराब की दुकान की जांच की। संचालक के पास अनुबंध से जुड़े कागजात नहीं थे। फौरी एक्शन लेते हुए दुकान को तत्काल बंद कराकर संबंधित विभाग को आवश्यक कार्यवाही का निर्देश दिया। एसपी ने मातहतों के साथ नक्सल क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न गांवों, पहाड़ों और जंगलों में कांबिंग की। इस दौरान वनवासियों से बात कर समस्याओं से अवगत हुए। जरूरत के अनुसार कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया।
Less than a minute