
चंदौली। एसपी अमित कुमार ने सैयदराजा और चकरघट्टा थानों में लंबे समय से जमे कुल छह आरक्षियों और मुख्य आरक्षियों का कार्यक्षेत्र बदल दिया है। सैयदराजा थाने में जमे दो पुलिसकर्मियों को चकरघट्टा और नौगढ़ भेजा गया है जबकि चकरघट्टा के तीन पुलिसकर्मियों को सैयदराजा थाने में स्थानांतरित किया गया है।
ये है तबादला सूची