चंदौली। चंदौली को पूर्वांचल के सबसे बड़े मेडिकल कालेज की सौगात देने सीएम योगी आदित्यनाथ छह अक्टूबर को जिले में आ सकते हैं। उनके आमगन की सुगबुगाहट मिलते ही प्रशासनिक अमला चौकन्ना हो गया है। एएसपी दयाराम ने रविवार को नगर के नेशनल इंटर कालेज व नौबतपुर में तैयारी देखी। सुरक्षा समेत अन्य बिंदुओं पर मातहतों के साथ चर्चा की। जबकि डीएम, एसपी सहित बीजेपी विधायक, जिलाध्यक्ष और पूर्व जिलाध्यक्ष निर्माण स्थल पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया।
सीएम नौबतपुर के बरठी में बन रहे मेडिकल कालेज का शिलान्यास करेंगे। जिले में लगभग डेढ़ घंटे रुकेंगे। कार्यक्रम दो स्थानों पर होगा। नेशनल इंटर कालेज में जनसभा होगी। जनसभा स्थल के समीप ही हेलिपैड बनाया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग को सौंपी गई है। डीएम संजीव सिंहख् एसपी अमित कुमार, विधायक सुशील सिंह, साधाना सिंह पूर्व जिलाध्यक्ष व किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह व जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह हेलिपैड, जनसभा स्थल का जायजा लिया। विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की। अधिकारियों ने सुरक्षा का खाका तैयार किया। साथ ही यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने की रणनीति बनाई। जिले में 500 करोड़ की लागत से मेडिकल कालेज का निर्माण कराया जा रहा है। हालांकि अभी प्रोटोकाल नहीं आया है।