fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः सो रही पुलिस, जाग रहे चोर, परिवार को कमरे में बंद कर खंगाला डाला घर

चंदौली। पुलिस की सुस्ती ने चोरों के हौसले बढ़ा दिए हैं। सदर कोतवाली क्षेत्र के डेवढ़िल गांव में सोमवार की रात चोरों ने घर के सदस्यों को कमरे में बंद कर 50 हजार रुपये नकदी सहित लाखों रुपये मूल्य के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया। मंगलवार की भोर में परिवार के सदस्यों की नींद खुली और कमरे का दरवाजा बाहर से बंद पाया तो पड़ोसी को फोन कर दरवाजा खुलवाया। जिस कमरे में नकदी और गहने रखे थे वह अस्त व्यस्त था। भुक्तभोगी ने पुलिस को तहरीर देकर घटना से अवगत करा दिया है।
डेवढ़िल गांव निवासी रामाश्रय तिवारी सोमवार की रात भोजन के बाद परिवार के साथ कमरे में सोए थे। भोर में नींद खुली तो दरवाजा बाहर से बंद था। अनहोनी की आशंका हुई तो पड़ोसी को फोन कर दरवाजा खुलवाया। जिस कमरे में नकदी और आभूषण रखे थे उसका ताला टूटा और बक्से में रखे सामान अस्त-व्यस्त थे। भुक्तभोगी के अनुसार 50 हजार रुपये नकदी सहित अंगूठी, हार, चेन, मंगलसूत्र सहित लाखों रुपये मूल्य के आभूषण चोर चुरा ले गए। चोरी की घटनाएं बढ़ने से लोगों में जहां दहशत है वहीं पुलिस की सुस्त कार्यप्रणाली के प्रति आक्रोश भी बढ़ रहा है।

Back to top button