fbpx
ख़बरेंचंदौली

चंदौली : ब्लाक कार्यालय में बैठकर पी रहे थे शराब, दो सफाईकर्मी निलंबित, एडीओ पंचायत के खिलाफ जांच शुरू, होगी कार्रवाई

चंदौली। शहाबगंज ब्लाक के एडीओ पंचायत दफ्तर में बैठकर शराब पीने वाले दो सफाईकर्मियों को जिलाधिकारी संजीव सिंह के निर्देश पर निलंबित कर दिया गया है। वहीं एडीओ पंचायत के खिलाफ भी जांच शुरू कर दी गई है। उन पर भी कार्रवाई की तलवार लटकी है। सफाईकर्मियों की ब्लाक में बैठकर शराब पीने का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन की किरकिरी हो रही थी। इस पर डीएम ने सख्त रुख अख्तियार किया है।

विभागीय कार्यों में सहयोग के लिए सफाईकर्मी लालबिहारी व विजय कुमार की नियुक्ति शहाबगंज ब्लाक मुख्यालय में की गई थी। फिलहाल दोनों एडीओ पंचायत दफ्तर में कार्यरत थे। गुरुवार को सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ था, इसमें दोनों सफाईकर्मी दफ्तर में बैठकर शराब का गिलास पकड़े दिख रहे हैं। वीडियो लोगों तक पहुंचा तो प्रशासन की किरकिरी शुरू हो गई। लोगों ने जनता को अनुशासन का पाठ पढ़ाने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करने लगे। इसके बाद प्रशासन हरकत में आया। जिलाधिकारी ने बताया कि मामला संज्ञान में आने पर इसकी जांच कराई गई। इसमें आरोप सही पाए गए। इस पर दोनों सफाईकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इसमें एडीओ पंचायत का भी लापरवाह रवैया सामने आया है। उनके खिलाफ जांच बैठा दी गई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर उनके खिलाफ भी कार्रवाई हो सकती है।

Back to top button