
संवाददाताः मुरली श्याम
चंदौली। मंगलवार को एक के बाद एक दो घटनाओं से जिला दहल उठा। धानापुर थाना क्षेत्र के डबरिया में 55 वर्षीय अधेड़ की फावड़े से काटकर हत्या कर दी गई। वहीं चकिया कोतवाली क्षेत्र के जनकपुर में 22 वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक हनुमान ईंट भट्ठा पर मजदूरी का काम करता था। परिजनों और ग्रामीणों ने हत्या कर शव फेंके जाने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया और पुलिस को शव देने से इंकार कर दिया। एएसपी नक्सल और सीओ चकिया आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं जबकि पुलिस भट्ठा मालिक और मुंशी से पूछताछ कर रही है।
शाहपुर निवासी शिवकुमार का 22 वर्षीय पुत्र हनुमान सैदुपुर स्थित रमेश मौर्य के ईंट भट्ठे पर मजदूरी करता था। मंगलवार को जनकपुर में उसका शव मिला। चेहरे पर चोट के निशान थे। जानकारी होते ही परिजन और ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस को शव देने से इंकार कर दिया। मृतक के चचेरे भाई ने आरोप लगाया कि हत्या के बाद शव वहां फेेका गया है। बताया कि रात में भट्ठे के ही कुछ लोगों ने फोन कर मुर्गा खाने की बात कहते हुए बुलाया। उन्होंने ही हत्या की है। एएसपी नक्सल और सीओ नाराज लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन ग्रामीणा एसपी को मौके पर बुलाने और आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं। आक्रोशित लोग प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी कर रहे हैं।