fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः व्यापारियों की जीएसटी से जुड़ी समस्याओं के समाधान को आयोजित हुआ सेमिनार

चंदौली। व्यापारियों की जीएसटी से जुड़ी समस्याओं के समाधान को गुरुवार को पीडीडीयू नगर स्थित अग्रवाल सेवा संस्थान में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। इसमें वाणिज्यकर विभाग से जुड़े अधिकारियों ने व्यापारियों को जीएसटी प्राविधानों के बाबत विस्तार से जानकारी दी और समस्याओं का समाधान भी किया।

गोष्ठी में जीएसटी पंजीयन के बारे में भी बताया गया साथ ही व्यापारियों को जागरूक भी किया गया। अधिकारियों ने बताया कि व्यापारियों के लिए जीएसटी पंजीयन नितांत आवश्यक है। इस दौरान व्यापारियों ने भी अपनी समस्या बताई। विभागीय अधिकारियों ने समस्याओं का समाधान बताया। इस अवसर पर वाणिज्य कर विभाग से एडिशनल कमिश्नर मिथिलेश कुमार शुक्ला, ज्वाइंट कमिश्नर अमित पाठक, अनिल कुमार, डिप्टी कमिश्नर केके गुप्ता, उद्योग व्यापार मंडल प्रदेश महामंत्री चंद्रेश्वर जायसवाल, केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन महामंत्री रोहिताश पाल, अमित जायसवाल, लक्ष्मीकांत अग्रहरि, मंसूर आलम, राजकुमार जायसवाल, आशीष जायसवाल, संतोष उपाध्याय, आलोक आदि उपस्थित रहे।

Back to top button